प्रतियोगिता आरंभ होने की तिथि : 10 जनवरी 2024
प्रतियोगिता समाप्ति होने की तिथि : 20 जनवरी 2024
आवश्यक सूचना – निबंध लेखन से पूर्व नियम एवं शर्तें जरूर पढ़ लें।
निबंध लिख लेने के बाद नीचे जा कर अपलोड बटन पर अपना निबंध अपलोड करें।
Table of Contents
Toggleनिबंध की नियम एवं शर्तें:
- इस निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन यूपीएससी मित्रा (UPSC MITRA) द्वारा किया जा रहा है।
- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- प्रतिभागी अपना नाम, ईमेल और टेलीफोन नंबर अपने निबंध के अंत में जरूर लिखें।
- एक प्रतिभागी सिर्फ 2 ही विषय पर निबंध लिख सकता है।
- एक बार में सिर्फ 1 निबंध ही अपलोड किया जा सकता है, यदि आप 2 विषय पर निबंध लिख रहे हैं तो आप उसे दो बार में अर्थात अलग-अलग अपलोड करें।
- यदि कोई भी प्रतिभागी दो से अधिक निबंध जमा करता है तो उसकी सभी प्रविष्टियाँ रद्द कर दी जाएंगी।
- प्रतिभागियों की प्रविष्टियाँ एक बार जमा हो जाने के बाद इसे वापस नहीं लिया जा सकता।
- अपने लेख को हस्तलिखित रूप में या फिर टाइप कर के पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ही अपलोड करना सुनिश्चित करें।
- विजेताओं को उनके परिणाम के बारे में टेलीफोन या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
- पुरस्कार राशि बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी।
- प्रतिभागियों की जानकारी अपूर्ण होने पर उनकी प्रविष्टियाँ अस्वीकार कर दी जाएंगी।
- आपके द्वारा भेजी गयी निबंध आपकी मूल प्रति होनी चहिये, किसी भी तरह के कॉपीराइट अर्थात भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
- किसी भी प्रकार का कॉपीराइट उल्लंघन होने पर आपकी प्रविष्टि (Entries) को रद्द मानी जाएगी।
निबंध लेखन प्रतियोगिता की शब्द सीमा:
निबंध की शब्द सीमा 1000 शब्दों से कम नहीं होनी चाहिए।
निबंध लिखते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें:
(1) निबंध लिखने से पूर्व सम्बन्धित विषय का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
(2) अपने विचारों को क्रमबद्ध रूप से लिखें।
(3) वाक्य छोटे-छोटे तथा प्रभावशाली होने चाहिए।
(4) निबंध की भाषा रोचक एवं सरल होनी चाहिए तथा अनावश्यक बातें न लिखें।
(5) व्याकरण के नियमों और विरामादि चिन्हों का ध्यान से प्रयोग करें।
(6) निबंध की शुरुआत, मध्य अथवा अंत आप किसी दोहे, मुहावरों, कोई विचार या किसी छोटी कहानी से कर सकते हैं। जो आपके लेख को और प्रभावशाली बनाएगा।
(7) निबंध में आप आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, तथा राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा करते हुए उसके सकारात्मक तथा नकारात्मक दोनों प्रभावों की चर्चा करें।
(8) लेख की शब्द-सीमा का ध्यान रखते हुए व्यर्थ की बातें न लिखें अर्थात विषय से न हटें।
(9) निबंध के अंत में निष्कर्ष जरूर लिखें।
(10) विषय से संबंधित सभी पहलुओं पर अपने विचार प्रकट करें।
(11) वर्तनी व भाषा की शुद्धता, का ध्यान रखें।
(12) ऊपर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े।
पुरस्कार विवरणी:
- प्रथम पुरस्कार :- 700/-
- द्वितीय पुरस्कार :- 500/-
- तृतीय पुरस्कार :- 250/-
निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय चुनें:
|
नोट: ध्यान रहे कि कोई भी प्रतिभागी किन्हीं दो विषयों पर ही निबंध लिख सकते हैं। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ऊपर दिए गए कोई भी विषय चुन सकते हैं, परन्तु शब्द सीमा का ध्यान अवश्य रखें।